हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की बनाई सूची पर कांग्रेस में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अंबाला के सांसद वरूण चौधरी ने निकाय चुनाव को लेकर जारी 4 सूचियों पर सवाल उठाए हैं। सांसद ने अपनी ही पार्टी के प्रभारी को नसीहत दे डाली है।
वरूण चौधरी ने प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस को विधायक दल का नेता चुनने की तरफ ध्यान देना चाहिए। 28 जनवरी को कांग्रेस की जो 4 सूची जारी हुई है, उसके स्थान पर संगठन बनाने की ज्यादा जरूरत थी।
हरियाणा में कांग्रेस का ब्लॉक लेवल तक संगठन बनाया जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि इसके अलावा जो सूची जारी की गई हैं, उनमें उन लोगों के नाम भी शामिल हैं जो ग्राउंड स्तर पर एक्टिव नहीं है और कुछ नेता तो कांग्रेस उम्मीदवार के सामने ही चुनाव लड़ चुके हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर एक दिन पहले ही जिला प्रभारी, कन्वीनर, नॉर्थ जोन और साउथ जोन मेंबरों की सूची की थी।
No comments :