//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-46 की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी सुरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 29 जनवरी को पुलिस चौकी कि टीम ऊर्जा विहार सोसाईटी फरीदाबाद एरिया में गस्त पर थी गस्त के दौरान टीम को जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरजीत कुमार वासी जय करण कालोनी, फरीदाबाद को ऊर्जा विहार सोसाईटी फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 1050/-रु बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।
No comments :