HEADLINES


More

एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर समेत 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 28 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर समेत 3 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पंचकूला में रेड कर टीम ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।

ACB टीम ने यह कार्रवाई पलवल जिले के हसनपुर में ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारी (BDPO) कार्यालय में हुए 50 करोड़ से अधिक के घोटाले के मामले की है। पकड़े गए आरोपियों में से एक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

टीम ने यह कार्रवाई सोमवार रात को की है। ACB की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पंचायत विभाग ने शिकायत दी थी कि कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इसका खुलासा विकास एवं पंचायत विभाग के कार्यालय निदेशक की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ।

प्रदेश के चीफ एकाउंटेंट जनरल (प्रधान महालेखाकार) की ओर से सौंपी रिपोर्ट में कहा गया कि विभाग के मुख्य लेखा अधिकारी की लॉग इन आईडी से बिना उचित अथॉरिटी और मंजूरी के वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में पलवल के जिला विकास एवं पंचायत अफसर (DDPO) को पर्याप्त फंड आवंटित किया गया।

इस आवंटित फंड को सही दिखाने के लिए पलवल जिले के हसनपुर स्थित BDPO कार्यालय ने एक निजी फर्म मैसर्ज दीपक मेनपावर सर्विस के नाम पर बार-बार फर्जी बिल तैयार करवाए। इस तरह विभाग में लगभग 50 करोड़ रुपए का घपला किया गया।



No comments :

Leave a Reply