HEADLINES


More

पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत एस्कॉर्ट कंपनी में किया जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 28 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा एस्कॉर्ट कंपनी में 'पुलिस की पाठशाला' कार्यक्रम के अंतर्गत दो जागरूकता


सत्रों का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम, डायल 112, इंडिया 112 एप तथा नए कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। प्रतिभागियों को उनकी नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि कैसे वे इनका निर्वहन कर सकते हैं।

सभी उपस्थित नागरिकों को पुलिस की मुहिम - अपराध मुक्त, नशा मुक्त और सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त शहर बनाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही सभी को इन अभियानों का हिस्सा बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प दिलवाया गया।

यह कार्यक्रम सामुदायिक पुलिसिंग का एक प्रभावशाली उदाहरण है, जिसका उद्देश्य आमजन और पुलिस के बीच संवाद स्थापित करना और कानून व सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

No comments :

Leave a Reply