HEADLINES


More

पुलिस लाइन सेक्टर 30 में किया गया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 5 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 05 जनवरी -


आज पुलिस लाइन फरीदाबाद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में तारा नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण व नेत्र उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ रमेश चन्द्र मिश्रा  IPS, DGP हरियाणा सेवानिवृत बतौर मुख्य अतिथि तथा राजेश दुग्गल संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विशिष्ट अतिथि रहे। जिनके द्वारा रिबन काट कर शिविर उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान गिरीशचन्द शर्मा, प्रोफेसर डॉ एम.पी.सिंह, वीरभान शर्मा, मुकेश वशिष्ठ, कल्पना गोयल (संस्थापक एव अध्यक्ष तारा संस्थान), सुनिल जांगडा, गुरमीत सिंह देओल, रामेशवर तारा ने

त्रालय, पुलिस कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे। इस शिविर में 200 के करीब पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्यों की निःशुल्क जांच की गई। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ रमेश चन्द्र मिश्रा, IPS पूर्व DGP ने कहा कि जो दुसरे का हित कर दे उससे बडा कोई धर्म नही है और जो दुसरे की पीडा हर ले उससे बडा कोई कर्म नही है। इस शिविर का उदेश्य आमजन को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है और इस प्रकार ऐसे शिविरो का आयोजन करके धर्म और कर्म दोनों किए जाते है। हमें समाज में सभी को साथ लेकर चलाना चाहिए। आज तारा नेत्रालय द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच और चश्मा वितरण के लिए शिवर लगाया है। यह बहुत ही अच्छी पहल है, खुशहाल समाज के लिए हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने कहा कि " ऑख शरीर का अह्म अंग है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से तारा नेत्रालय ने हमारे पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की नेत्र जांच करने के लिए पुलिस लाइन फरीदाबाद सेक्टर-30 में शिविर का आयोजन किया है। यह एक बहुत ही उपयोगी और सामाजिक कार्य है। पुलिस कर्मचारियों ने इस शिविर का फायदा उठाकर अपनी ऑखों की जांच कराई है। जिसके लिए फरीदाबाद उनका धन्यवाद करती है।”

No comments :

Leave a Reply