HEADLINES


More

फरीदाबाद में वनवासी रक्षा परिवार का संस्कार परिवार मिलन समारोह संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 5 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 5 जनवरी। वनवासी रक्षा परिवार का संस्कार परिवार मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर एवं विधायक मूलचंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य वक्ता एवं वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म एवं आध्यात्म के बल पर राष्ट्र परम वैभव तक पहुँच सकता है। हमारी भारतीय संस्कृति विश्व कुटुंभ भाव वाली रही है। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत् वाली सोच के साथ हम सभी के भले के लिए कार्यरत रहते हैं। अंतोदय के विकास के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। वनवासियों के विकास के बिना राम राज की परिकल्पना संभव नहीं होगी।


सेक्टर- 3 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित संस्कार परिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम में फरीदाबाद विभाग के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं भक्तिरस से ओतप्रोत  प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय मंत्री एवं दक्षिणी संभाग प्रमुख श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि बनवासी रक्षा परिवार वंचितों के जीवन में जागरूकता लाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से अवगत कराने में प्रयासरत है। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने किया। ज़िला संयोजक सतीश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बनवासी रक्षा परिवार का संस्कार परिवार मिलन समारोह में भगवान दास वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, महिपाल आर्य, दिनेश बंसवाल, गौरी दत्त, रघुराज सिंह, कुशलपाल, आरती चौधरी, सुनीता शर्मा, रेनू आर्य, दीक्षा वसिष्ठ, सौरभ वसिष्ठ, शिखा वशिष्ठ सहित शिक्षाविद, समाजसेवी, उद्योगपति एवं अन्य प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply