HEADLINES


More

बीपीटीपी बिल्डर पर बरसे मंत्री राजेश नागर, कल जनता की समस्या दूर करें

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 5 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 

हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने भतोला निवास पर आयोजित खुले दरबार में करीब दर्जन भर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग रोजमर्रा की शिकायतों का समाधान अपने स्तर पर क

रें नहीं तो कार्यवाही होगी। 
मंत्री राजेश नागर ने खुले दरबार में पहुंचे लोगों से कहा कि वह पहले की तरह आपकी सेवा में जुटे हैं। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आपकी सेवा करने के लिए मुझे ताकत दी है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी निराश नहीं होने दूंगा। 
आज के दरबार में सेक्टर 77 बीपीटीपी एलाइट फ्लोर के निवासियों ने मंत्री राजेश नागर से बिल्डर की शिकायत की कि उसने मोटी राशि वसूलने के बावजूद उन्हें आजतक क्लब हाउस बनाकर नहीं दिया, इसलिए उससे उनकी राशि ब्याजबके साथ वापिस करवाई जाए। इसके साथ ही बिल्डर ने रखरखाव शुल्क को मनमाने ढंग से डेढ़ गुना कर दिया है जो उनके साथ धोखा है और उनके लिए देना मुमकिन नहीं है। इस मामले में निवासी बिल्डर की मनमानी से तंग है, इसके लिए बिल्डर पर कार्यवाही की जाए और उन्हें इस लूट से बचाया जाए। इस पर मंत्री राजेश नागर ने बिल्डर को फोन कर सख्त रवैया अपनाया और उसे कल मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। जिस पर लोगों ने संतोष जताया। एक अन्य मामले में जोगी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समाज की धर्मशाला के लिए पंचायती जमीन दिलाने की गुजारिश की। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने बताया कि उनका समाज हमेशा से भाजपा का समर्थन करता आ रहा है लेकिन अन्य समाजों के जैसे उनके पास एक भी धर्मशाला नहीं है जिससे उन्हें अपने सामाजिक कार्यक्रम करने में परेशानी होती है। मंत्री राजेश नागर ने उनके मांगपत्र पर जमीन मिलने की संभावना तलाशने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा यहां बसंतपुर हनुमान मंदिर रोड पर हाइ मास्ट लाइट लगवाने, बागवाली गली, पुस्ता रोड, फूलसिंह कोठी वाला रोड, सी व डी ब्लॉक रोड, ग्रीन पावर रेसीडेंसी 75 में सड़क बनाने, पलवली में चौपाल की मांग, वजीरपुर से पलवली तक रोड बनाने आदि प्रमुख मांग शामिल रहीं। जिनमें से अधिकांश का या तो मौके पर ही निवारण कर दिया या फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनाने के आदेश अधिकारियों को दे दिए। 
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि मेरा पहला उद्देश्य लोगों की शिकायतों को दूर करना है। इसके साथ साथ हम मुख्यमंत्री नायब सैनी के आशीर्वाद से क्षेत्र में खूब विकास करवा रहे हैं जिससे लोगों का जीवन सुगम हो रहा है। इसके बाद भी मैं सभी के लिए सहज उपलब्ध हूं। 

No comments :

Leave a Reply