HEADLINES


More

मायावती के नेतृत्व में 2027 विधानसभा चुनाव में बनेगी बसपा की सरकार की सरकार : रतीराम

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 16 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। बहुजन समाज पार्टी जिला फरीदाबाद यूनिट के तत्वाधान में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 69 वां जन्म दिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में यहां रामनगर कॉलोनी स्थित डॉ अंबेडकर भवन के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव चौधरी रतिराम मुख्य अतिथि के रूप में उप


स्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल दत्त गौतम ने की। 

इस अवसर पर फरीदाबाद के समस्त जिला कार्यकारिणी, विधानसभा कार्यकारिणी, सेक्टर कमेटी पूर्व पदाधिकारी एवं पार्टी समर्थक सैकड़ो की तादाद में पहुंचे। बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव चौधरी रतिराम ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराशा और हताश होने की आवश्यकता नहीं है। बहुजनों की आदर्श नेता बहन कुमारी मायावती जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा चुकी है।वहां भाजपा की कुशासन के चलते जनता दुखी है। किसान मजदूर गरीब सब दुखी हैं, और विधानसभा चुनाव का जनता इंतजार कर रही है। 2027 चुनाव में बहन जी के नेतृत्व में बसपा की उत्तर प्रदेश में सरकार जरूर बनेगी। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जिनकी कथनी और करनी में अंतर है
यह दोनों पार्टियों गरीब विरोधी हैं, और भाजपा ने तो गरीब मजदूर को महंगाई की चक्की में पीस कर रख दिया है। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  कमल दत्त गौतम ने कहा पार्टी सच्चाई और ईमानदारी से काम करने वाले पदाधिकारी की मेहनत से चलती है। भावुकता से काम नहीं चलता। हार जीत लगी रहती है इसीलिए निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आगामी नगर निगम के चुनाव में फरीदाबाद की 46 में से दर्जनों
सीटों पर बसपा के उम्मीदवार जीतेंग। एक-एक वार्ड की सूची बनाकर वहां से अच्छे उम्मीदवारों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा टिकट उसी उम्मीदवार को दी जाएगी, जिसकी तैयारी पहले से चल रही है। इस अवसर पर चेतन दास नंबरदार, टीकम सिंह गौतम, विजेंद्र तंवर, सतीश चौधरी, गंगा लाल गौतम, बिजेंदर चौधरी, डॉ सुशील कटारिया बृजभूषण कर्दम नंदकिशोर कंडेरे, जिला सचिव जगदीश आर्य, जितेंद्र गौतम, विधानसभा अध्यक्ष महावीर सिंह, राम सकल, के एल गौतम, रमेश कश्यप, गंगा लाल गौतम, जय सिंह, मोतीलाल शाहिव सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply