HEADLINES


More

जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थियों ने फील्ड में जाकर की फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 16 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 जनवरी, 2025: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं  मीडिया तकनीकी विभाग के विद्यार्थियों ने फील्ड में जाकर फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी की। विंटर इंटर्नशिप में फील्ड वर्क के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण  का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने सेक्टर- 12 टाउन पार्क, बड़खल झील, परसोन मंदिर, सूरजकुंड मेला परिसर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर- सिद्धदाता आश्रम मंदिर के दर्शन भी किए।


इस दौरान भ्रमण दल में शामिल 35 विद्यार्थियों ने वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी एवं अंजू सिंह के नेतृत्व में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान वहां के प्राकृतिक सौंदर्य, झील, कुंड, झरने, झंडे, मंदिर एवं  ऐतिहासिक धरोहर की प्रतिकृति को कैमरे में कैद किया
बॉक्स :
1.टाउन पार्क : जहाँ, स्वच्छता, हरियाली और शांत वातावरण में लहराते विशाल तिरंगे की तस्वीरें ली गईं।  
2. बडकल झील : ऐतिहासिक झील के जीर्णोद्धार संबंधित स्थल, जल स्रोत एवं प्राकृतिक दृश्यों को फ्रेम किया।  
3. परसोन मंदिर: सिद्ध पाराशर ऋषि की तपोभूमि एवं धार्मिक आस्था की धरोहर के प्रतीक शांत, प्राकृतिक विरासत की फोटो ली।  
4. सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला परिसर : ऐतिहासिक धरोहर की प्रतिकृति के अद्भुत कला एवं परंपरा की झलकियों को कैमरे में कैद किया।  
5. फरीदाबाद में सर्वाधिक मान्यताओं एवं आकर्षण का केंद्र श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर-सिद्धदाता आश्रम मंदिर की दिव्यता एवं भव्वयता के दर्शन किए।  
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के शीतकालीन अवकाश को सार्थक बनाने के उद्देश्य से इंटर्नशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बीएजेएमसी, बीएससी वीसीएमटी एवं एमएजेएमसी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक सप्ताह तक चलने वाली इस इंटर्नशिप में प्रतिभागियों को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, संपादन, समाचार पाठन, प्रारूप प्रक्रिया एवं अन्य तरीकों की आधारभूत जानकारी देकर उनका अभ्यास कराया गया। डॉ. सिंह  ने कहा की इंटर्नशिप के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply