HEADLINES


More

'टी-सीरीज' फिल्म फेस्टिवल नोएडा में फिर चमके जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,18 दिसंबर, 2024: जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के मीडिया विभाग के विद्यार्थियों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'बिजली महादेव मंदिर' को जीकेएफटीआईआई,टी-सीरीज नोएडा द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल में 'सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री' श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।


जीके एफटीआईआई, टी-सीरीज नोएडा द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल में आयोजित किया गया। जिसमें देशभर से आई 170 फिल्म में से 135 फिल्मों का चयन हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा हिमाचल के कुल्लू क्षेत्र की अद्भुत सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराती 'बिजली महादेव मंदिर' को  गहन अध्ययन, रचनात्मकता और प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के लिए 'सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री' श्रेणी में तृतीय पुरस्कार से नवाज़ा गया। जिसके सभी प्रतिभागी विजेताओं को बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट पुरस्कार प्रदान किए गए।

बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि जिस कार्य में प्रसन्नता मिले वही करें। दूसरों से नहीं अपितु स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखें। कुछ करने या पाने से पहले स्वयं के आत्मबल को पहचानें। तुम खुद तय करो कि तुम्हें अच्छा बनने के लिए या सफल होने के लिए कार्य करना है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता मेहनत ही एकसूत्रीय मंत्र होता है।  

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने मीडिया विद्यार्थियों को बधाई देते हुए निरंतर कामयाबी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने विजेता टीम के लिए अपने शुभ संदेश में कहा कि बधाई, शानदार, जबरदस्त ...ऐसे ही हम भविष्य में भी हम सब मिलकर सदैव ऐसे ही उपलब्धियाँ प्राप्त करते रहें, ऐसी मंगल शुभकामनाएं। मीडिया विभाग की सभी फैकल्टी ने इस उपलब्धि पर अपने अपने बधाई संदेश देकर विजेता टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।  

विजेता फिल्म के निर्देशक धीरेन सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग में प्रोडक्शन टीम के वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी, प्रॉडक्शन सहायक पंकज सैनी एवं अंजू सिंह के मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री 'बिजली महादेव मंदिर' के निर्माण प्रक्रिया में मेरे साथी हेमंत शर्मा, कनिष्का मिश्रा, विस्तृत गुप्ता और भावना कुमार की भी उल्लेखनीय भूमिका रही।

No comments :

Leave a Reply