HEADLINES


More

नई दिल्ली में होगा अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन : डीसी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 December 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 दिसंबर।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 3 से 8 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। साथ हीक्रिकेटबास्केटबॉलकबड्डी और टेबल टेनिस जैसी अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि  क्रिकेट टूर्नामेंट 3 से 10 जनवरी तक भारत नगर क्रिकेट ग्राउंडअशोक विहारविकास पूरी क्रिकेट ग्राउंडजी-ब्लॉक के पीछे सोनिआ पीवीआरनई दिल्लीकेंद्रीय सचिवालय क्रिकेट ग्राउंडविनय मार्ग चाणक्यपुरीएस.बी.वी शकूरपुर क्रिकेट ग्राउंडब्रिटानिया चौक दिल्ली में खेला जाएगा। बास्केटबॉल मुकाबले 3 से 8 जनवरी तक लोक विहार आनंदवासएफ यू ब्लॉकपीतमपुरा और बाल भारती स्कूल पीतमपुरा में आयोजित होंगे। कबड्डी के मैच 3 से 8 जनवरी तक त्यागराज स्टेडियम में होंगेजबकि टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 से 20 दिसंबर 2024 तक त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।


No comments :

Leave a Reply