HEADLINES


More

अडानी और मणिपुर हिंसा को लेकर सड़कों पर उतरी हरियाणा कांग्रेस

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 18 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आई है। उद्योगपति गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने आज राजभवन कूच किया। हालांकि राजभवन से 400 मीटर पहले ही कांग्रेसी नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

यहां से पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को आगे जाने नहीं दिया। कुछ देर बार राजभवन से पहुंचे एक प्रतिनिधि ने कांग्रेसी नेताओं का ज्ञापन लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन शांत कराया। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि देश की केंद्र सरकार अपनी मनमानी करने पर उतरी है। यही वजह है कि आम आदमी सहित किसान भी सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सरकार ने दावा किया था कि किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन आमदनी तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन लागत जरूर दो गुनी हो गई है।

कांग्रेस के इस देश व्यापी प्रदर्शन के दौरान कई सांसद नदारद रहे। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना था कि संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के कारण सांसद नहीं पहुंच पाए।


No comments :

Leave a Reply