HEADLINES


More

सुशासन का अर्थ है सरकार में कोई जाति संप्रदाय का भेदभाव न हो : कृष्ण पाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद25 दिसंबर।

देश में नागरिकों को घर बैठे पारदर्शिता के साथ समय रहते सभी सुविधाएं मिल रही है और लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा हैयही सुशासन है। यह बात केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कही। वे बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। जिला प्रशासन की ओर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने मुख्यातिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा व चेयरमैन जिला परिषद विजय सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत व अभिनंदन किया।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज दो महान विभूतियों महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भूतपूर्व  प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 23 दिसंबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों महान विभूतियों को भारत रत्न से अलंकृत किया था। इसी दिन यह तय किया गया था कि हर वर्ष 25 दिसंबर को दोनों महान विभूतियों के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मूलमंत्र सबका साथसबका विकाससबका विश्वास और सबका प्रयास पर देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी सकारात्मक विचारधारा को हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन तो अनेक बार हुए हैं कई सरकार आई और गई हैं लेकिन जब से देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तो इस सरकार के नेतृत्व में ईमानदारी के साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। नौकरियों में पारदर्शिताट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिताघर बैठे ही सारी सुविधाओं को प्राप्त आज किया जा रहा है। नौकरी के लिए बिना किसी भेदभाव के सबको सामान अवसर प्राप्त हो रहे है। आज देश का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। मोदी जी ने कहा था न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन यह सुशासन का असली रूप है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश में जो परिवर्तन आया है हम सब उसके साक्षी हैं। हर क्षेत्र में देश सबके सहयोग से आगे बढ़ रहा है।

यह हुए सम्मानित

जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिलसीईओ जिला परिषद सतबीर मानअतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढाएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बड़खल अमित मानएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजसीटीएम अंकित कुमारनिगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिलएमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंहनगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजाआरटीए सचिव मुनीश सहगलडिप्टी सीईओ जिला परिषद परमेन्दर सिंहडीडीपीओ प्रदीप कुमारडीआईओ विपिन गोयलनायब तहसीलदार धौज प्रतीकजीएम डीआईसी सचिनअकाउंट अधिकारी जिला परिषद विपिन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार के लिए एफसीपी भूदेव सिंहडीईओ डीसी ऑफिस प्रवीणअसिस्टेंट डीसी ऑफिस मुकेश कुमाररीडर डीसी ऑफिस राजेश कुमारक्लर्क डीसी ऑफिस भूपेंद्र कुमार वर्माजेबीटी आनंद कुमारइलेक्शन ऑफिस बड़खल से कृष्ण चंद रायइलेक्शन ऑफिस से हरमीतइलेक्शन ऑफिस पृथला नितिनइलेक्शन ऑफिस से तिलकराजडीईओ इलेक्शन ऑफिस पवन पाहवाक्लर्क इलेक्शन ऑफिस रोहितइलेक्शन ऑफिस तिगांव से रवि सिंहसीटीएम ऑफिस से अमित कुमारएनआईसी से तरुण कुमारएसडीएम ऑफिस बड़खल से तरुण सैनीएनआईसी से मनवीर सिंहआरटीए से प्रवीण को सम्मान दिया गया। वहीं  तृतीय पुरस्कार से डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से उपेंद्र सिंहडीईओ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संजीव नागरएमसी प्रेमचंदएमसी क्लर्क जयएमसी डीईओ पुरषोत्तमएमसी स्टेनो सुनीलएफएमडीए आईटी से नीरज एयर आशीषएसडीएम ऑफिस फरीदाबाद से अंजनाएडीसी ऑफिस से इमरान खान और एडीसी ऑफिस से एपीओ जय सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply