//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 25 दिसंबर - अपराध शाखा टीम 24 दिसंबर को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अपराध शाखा टीम ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेक्टर 65/64 चौक बायपास रोड के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 160 PENTAZOCINE INJECTION बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी
की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शन होडल पलवल में किसी व्यक्ति से ₹60 प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाया था। आरोपी नशे के इंजेक्शनों को ₹200,250 व 300 रुपए के हिसाब से बेच देता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :