HEADLINES


More

बहुजन समाज पार्टी नहीं सहेगी बाबा साहब का अपमान, केंद्रीय गृहमंत्री मांगे माफी : रतीराम

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 25 December 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर


का अपमान करने के विरोध में बहुजन समाज पार्टी जिला फरीदाबाद यूनिट के तत्वाधान में लघु सचिवालय सेक्टर 12 पर जोरदार रोष प्रदर्शन किया, और भारत के राष्ट्रपति के नाम जिला उपयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए गृहमंत्री को हटाने की मांग की। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव चौधरी रतिराम ने कहा बहुजन समाज पार्टी अमित शाह के बयान की निंदा करती है, और किसी भी कीमत पर यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृहमंत्री अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगे अन्यथा बसपा सड़क पर उतरकर कड़ा विरोध करेगी। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल दत्त गौतम ने लिखित ज्ञापन सौंपते हुए कहा सर्वविदित है भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहब बहुजन समाज के लिए पूजनीय हैं, क्योंकि उन्होंने अपना सब कुछ कुर्बान करके देश के करोड़ों गरीब दलित समाज का उद्धार किया था। केंद्रीय गृहमंत्री किसी भी देवी देवता की पूजा करें, मगर उन्हें किसी देशवासी की भावनाओं को आहत करने का कोई हक नहीं है। इसीलिए हम उनकी घोर निंदा करते हैं, और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि ऐसे द्वेषपूर्ण  भावना रखने वाले गृहमंत्री को तुरंत प्रभाव से हटाएं। 
इस अवसर पर चेतन दास, मनोज चौधरी, सतीश चौधरी, जिला महासचिव डॉ. सुशील कटारिया, कोषाध्यक्ष बृजभूषण कर्दम, जिला प्रभारी टीकम सिंह गौतम, डॉ. राम सिंह विधानसभा अध्यक्ष के एल गौतम, महावीर सिंह, राम सकल, रमेश कश्यप,  मुल्लाजी, जय सिंह, राजवीर सिंह बालाजी, मोतीलाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply