//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 14 दिसम्बर - अपराध शाखा टीम 13 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना आरोपी मनीष वासी आदर्श नगर बल्लबगढ़ को सेक्टर-62 एरिया से काबू किया है। आरोपी से देसी शराब के 48 अध्धे, अग्रेजी रोयल मार्का शराब के अध्धे 23, स्टेज रोयल मार्का अंग्रेजी 24 अध्धे, 48 पव्वा अग्रेंजी बरामद किया है। जिसमें कुल 59.50 बोतल ब
रामद की गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।
No comments :