//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 14 दिसम्बर - चन्द्रभुष्ण वासी SGM नगर ने थाना SGM नगर में दी गई शिकायत में बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 22 फुट रोड़ सब्जी मंडी से शाम के समय चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पर थाना SGM नगर में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नसीम उर्फ गोलू वासी गांव आली मेव पलवल को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल को सीकरी में बंद मकान से बरामद किया गया है। आरोपी थाना धौज के मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल में बंद था। आरोपी पर पूर्व में एक चोरी व अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :