फरीदाबाद में ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर लोगों ने अपने सिर का मुंडन कर दिया। लोगों ने कहा कि सिविल अस्पताल बादशाह खान से मरीज को रेफर दिल्ली के एम्स और सफदरजंग के लिए रेफर नहीं किया जाए। बल्कि मशीन यहीं लगाकर उनका इलाज किया जाए।
लोगों ने बताया कि वे पिछला 13 दिनों से सिविल अस्पताल के गेट के पास धरने पर बैठे हैं। सेवा वाहन फरीदाबाद के प्रमुख सतीश चोपड़ा ने कहा कि यहां से मरीजों को रेफर नहीं किया जाए, इसी रेफर के चक्कर में मरीज को इलाज नहीं मिल पाता और उसकी मौत हो जाती है।
कई लाखों की आबादी वाला फरीदाबाद शहर में एक भी सरकारी ट्रॉमा सेंटर नहीं है। जबकि 26 लाख की आबादी वाले शहर में ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज 13 दिनों बाद 13वीं मनाते हुए मुंडन करवाया गया है। शहर में जब तक ट्रॉमा सेंटर नहीं बन जाता समय-समय पर विरोध दर्ज करवाते रहेंगे।
No comments :