फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण लेवल को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यालयों के खुलने और कार्य समय में बदलाव किया है।
फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में सार्वजनिक कार्यालयों के लिए अलग-अलग कार्यालय समय लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक जिला फरीदाबाद के सभी सार्वजनिक कार्यालयों के खुलने और बंद हाेने के समय में बदलाव किया गया है।
उपायुक्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी कार्यालय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि नगर निगम फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे।
उपायुक्त ने बताया की प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने 23 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
No comments :