//# Adsense Code Here #//
दिल्ली:
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी ने सबको चौंकाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी और कांग्रेस से आप में आए छह लोगों को टिकट दिया गया है. बीजेपी से आए बीबी त्यागी, अनिल झा, और ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया गया है.
छतरपुर से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर के बीजेपी में चले जाने के बाद ब्रह्म सिंह तंवर पर दांव लगाया है. ब्रह्म तंवर बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे. वह दक्षिण दिल्ली के बड़े गुज्जर नेता माने जाते हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.
No comments :