HEADLINES


More

पेंशनर्स को अब लीविंग सर्टिफिकेट के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 21 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़: बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है लोगों को लीविंग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए यहां-वहां भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि डाकघर ने घर-घर जाकर बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए लीविंग सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

 बुजुर्ग पेंशनर्स द्वारा ऑनलाइन आवे


दन करते ही डाक विभाग द्वारा घर पहुंचकर उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग द्वारा 70 रूपए शुल्क लिया जा रहा है। यमुनानगर जिले की बात करें तो यहां 200 से ज्यादा बुजुर्ग पेंशनर्स डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।


भारतीय डाक विभाग की ओर से बुजुर्ग पेंशनर्स की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से संचालित की जा रही है।

इसके तहत डाकिया पेंशनभोगी के दिए गए एड्रेस पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण- पत्र जारी करेंगे।  इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स को केवल आधार कार्ड नंबर और पेंशन का विवरण देना होगा। प्रमाण- पत्र बनने के बाद पेंशनभोगी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।

No comments :

Leave a Reply