हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया। प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों नियुक्ति की है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस ललित बत्रा को हरियाणा मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को सदस्य नियुक्त किया है।
जस्टिस ललित बत्रा हाई कोर्ट पंजाब हरियाणा के पूर्व जज रहे हैं। कुलदीप जैन जिला और सत्र न्यायाधीश रहे हैं। दीप भाटिया वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मानव अधिकार में सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स चेयरमैन के अध्यक्ष भी रहे हैं।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए सर्च कमेटी की पहली बैठक शनिवार को बुलाई गई थी।
हरियाणा में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का 19 महीने और सदस्यों के पद पिछले 14 माह से खाली थे। आयोग में मानवाधिकारों के हनन से संबंधित केसों की सुनवाई नहीं हो रही थे।
No comments :