HEADLINES


More

भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली में समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी हुए सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 27 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। शहर सैक्टर 12 फरीदाबाद के रहने वाले बाल युवा नारी जागृति मंच के सचिवसमाजसेवी,अनशनकारीआंदोलनकारीवरिष्ठ पत्रकारराजनीतिक विश्लेषक डॉ. मोहन तिवारी को भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली कॉन्क्लेव में उक्त यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ.एम.एन होडा,राजेश्वरी फिल्म प्रो


डक्शन हाउस के ऑनर एवम बाल युवा नारी जागृति मंच के संजोजक व सामाचार निर्देश के संपादक मुकेश भोगल आदि के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में बीते दिन  भारती विद्यापीठ दिल्ली में महान कवि कलमकार,दिल्ली पुलिस वर्दी कालमकार और दिल्ली सरकार प्रतिनिधि आदि की गरिमामयी उपस्थिति में प्रकृति संदेश सम्मानमीडिया पर्सनालिटी अवार्ड -2024, मीडिया इंडेन कल्चर अवार्ड व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर डॉ.मोहन तिवारी को सम्मानित किया गया है।

      अभी हाल ही में डॉ.मोहन तिवारी को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री,विधायक व इनकम टैक्स कमिश्नर रैंक के अधिकारी आदि के द्वारा भिन्न भिन्न कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी आए दिन जनहित मुद्दो को लेकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करते रहते है। जिसके चलते समय- समय पर उन्हे सम्मानित किया जाता रहता है। इस कार्यक्रम में महान कलमकार,कविदिल्ली पुलिस के पदाधिकारियोदिल्ली सरकार के प्रतिनिधि आदि को भी अवार्ड सम्मान से उपरोक्त संस्थान आदि के द्वारा सम्मनित किया गया है। समाज में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वालों प्रबुद्ध समाजिक संगठनो को भी उक्त संस्थान के द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम का मंच संचालक मुकेश कुमार दिल्ली पुलिस के रीडर ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भिन्न -भिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी दिल्ली व दिल्ली एनसीआर में जनहित के मुद्दो को लेकर आवाज उठाते रहते है तथा समय समय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए अनशन,आंदोलन करके अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते रहते है।

No comments :

Leave a Reply