HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के एलुमनाई राकेश भारती मित्तल को एक्सआईएम यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि

Posted by : pramod goyal on : Monday, 18 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 नवंबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भारती एंटरप्राइजेज के वाइस प्रेजीडेंट श्री राकेश भारती मित्तल को जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एक्सआईएम यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा) द्वारा बिजनेस मैनेजमेंट में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। यह मान्यता सामाजिक-आर्थिक विकास और राष्ट्र निर्माण में


उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए प्रदान की गई है। 

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने श्री राकेश भारती मित्तल को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री मित्तल का व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के एलुमनाई के रूप में वह नवाचार, नेतृत्व और सेवा के मूल्यों को आगे बढ़ा रहे है। उनके योगदान से न केवल कॉर्पोरेट क्षेत्र का लाभ हुआ है बल्कि देश के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में भी उनका योगदान है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति के विश्वविद्यालय से जुड़ाव पर हमें गर्व है। 
श्री मित्तल ने दूरसंचार सेवाओं, दूरसंचार अवसंरचना और उपकरण, अंतरिक्ष संचार, वित्तीय सेवाओं, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, रियल एस्टेट और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत के अग्रणी व्यावसायिक समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है बल्कि रणनीतिक पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपनी कॉर्पोरेट उपलब्धियों के अलावा, श्री मित्तल भारती फाउंडेशन के माध्यम से भारत में शैक्षिक उत्थान के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उनके मार्गदर्शन में, फाउंडेशन सत्य भारती स्कूलों का संचालन कर रहा है और गुणवत्ता सहायता कार्यक्रम (क्यूएसपी) के माध्यम से सरकारी स्कूलों को भी सहयोग दे रहा है। इससे पहले श्री मित्तल को न्यूकैसल विश्वविद्यालय, यूके द्वारा डॉक्टरेट ऑफ सिविल लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है, जो व्यवसाय और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उनके योगदान को दर्शाता है।

No comments :

Leave a Reply