फरीदाबाद से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर जीत का दावा किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर में कहा कि जहां पर भाजपा की सरकार है, वहां पर सुशासन और विकास दिखाई देगा। जहां पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार हैं, वहां पर भ्रष्टाचार और भाई भतीजा बाद दिखाई देता है।
यही कारण है कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत हो गई है, जहां पर चुनाव जीत जाती है, वहां पर ईवीएम मशीन ठीक है, लेकिन जहां पर चुनाव हार जाती है, वहां पर ईवीएम में गड़बड़ी बताती है। कांग्रेस की मनो स्थिति ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में जॉइंट परियों के सामने एक्सपर्ट द्वारा गड़बड़ी करने का मौका दिया, लेकिन कोई भी ईवीएम में गड़बड़ी साबित नहीं कर पाया, इसलिए ईवीएम गड़बड़ी नहीं है, गड़बड़ी कांग्रेस की अपनी सोच और विचारधारा में है, जहां वह जीते हैं, वहां उन्हें एवं में गड़बड़ी नहीं नजर आती।
No comments :