//# Adsense Code Here #//
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हुडा की जमीन पर बने सेक्टर-16ए स्थित सनफ्लैग अस्पताल को निजी हाथों में देने की अटकलों के बीच हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मांग की है कि है वे बंद पड़े सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी जनरल हॉस्पिटल बनवा कर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराएं। मंच के प्रदेश अध्य
क्ष एडवोकेट ओ पी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने
कैबिनेट मंत्री से कहा है कि हुडा नियमों का उल्लंघन सही पाए जाने पर हुडा विभाग ने सनफ्लैग के मालिकों को 99 साल के पट्टे पर रियायती दरों पर दी गई जमीन व उस पर बनी बिल्डिंग को वापस ले लिया है। मंच को जानकारी मिली है कि अब इस सरकारी जमीन को निजी अस्पताल के हाथों में देने की कार्यवाही चल रही है। मंच इसका पुरजोर विरोध करता है और आपसे मांग करता है कि इस कार्यवाही को रोका जाए और सनफ्लैग अस्पताल की जमीन पर सरकारी जनरल हॉस्पिटल बनाया जाए, वैसे भी उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई भी सरकारी हॉस्पिटल नहीं है। जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व के हिसाब से फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा शहर है। सरकार द्वारा संचालित बड़े अस्पताल के नाम पर यहां केवल बीके अस्पताल है जो कि 1951 में बना था। आबादी और प्रवासी जनसंख्या के हिसाब से फरीदाबाद तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में आबादी 30 लाख के करीब पहुंच गई है। राजस्व के मामले में फरीदाबाद जिला दूसरे नंबर पर हरियाणा सरकार को राजस्व देता है,लेकिन यहां स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं नाम मात्र की हैं। हुडा
के अधीन सनफ्लैग अस्पताल की बिल्डिंग खाली पड़ी है। इस पर सरकारी अस्पताल बन जाने यह अस्पताल फरीदाबाद मध्य और ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए बहुत लाभकारी होगा। यदि सरकार इसे सरकारी अस्पताल बनाती है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।
No comments :