HEADLINES


More

वाहन चोरी के मामले में आरोपी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 18 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-18 नवम्बर -  अपराध शाखा AVTS की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान रिजवान को धौज फतेहपुर रोड से पिकअप गाडी सहित गिरफ्तार किया है। जिसका मामला थाना मुजेसर में दर्ज है।



पिकअप गाडी के संबंध में कमलेश कुमार डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद ने गाडी को वर्लपुल चौक पर 2 नवम्बर की शाम के समय खडी की थी। जिसको अगले दिन 03 नवम्बर  को सुबह देखा तो, गाडी नही मिली। जिसकी शिकायत थाना मुजेसर में दर्ज किया गया। 
 आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गाडी को वर्लपुल चौक से रात के समय चोरी किया था।  
आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले पलवल, सोहना और जयपुर में दर्ज है। 

पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया

No comments :

Leave a Reply