//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल,IPS व पुलिस उपायुक्त साइबर उषा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत साइबर थाना बल्लबगढ़ टीम ने वूमेन पोलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया।
साइबर टीम ने बताया कि ठग व्हाट्सएप व फेसबुक पर आपके दोस्त या जानकर की फोटो लगाकर आपसे पैसे मांगते हैं। जो पीड़ित विश्वास में आकर बिना किसी जानकारी के पैसे ट्रांसफर कर देता है जिसे बाद में जानकारी मिलती है कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो चुका है। अगर पैसे देने वाला कोई क्वेश्चन करता है तो आरोपी बहाने बनाता है कि वह मीटिंग में है वह ज्यादा बात नहीं कर सकता और उसे पैसे की तुरंत आवश्यकता है कृपया इस अकाउंट में पैसे डाल दो। आनन-फानन में पीड़ित प्रोफाइल फोटो व नाम से ही धोखा खा जाता है और पैसे ट्रांसफर कर देता है। इसके साथ ही कई बार कंप्यूटर में इस्तेमाल किए गए व्हाट्सएप के स्कैन कोड को हैक करके जानकारी लेकर भी वारदात को अंजाम दिया जाता है।
*हनी ट्रैप:* लोगों के साथ ठगी का सबसे नया तरीका है हनी ट्रैप। इसमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता ली जाती है जिसमे सबसे प्रमुख है फेसबुक। इसमें लड़कियां लोगों को मेसेज भेजकर उनके साथ विडियोकॉल के माध्यम से सम्बन्ध स्थापित करती है और इस विडियोकॉल को रिकॉर्ड करके उन्हें ब्लैकमेल करती है। पीड़ित को विडियो वायरल के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता है जिसमे बदनामी के डर से पीड़ित इनके जाल में फसकर उन्हें पैसे ट्रान्सफर कर देता है। एक बार पैसे मिलने पर यह ठग उसे बार-बार ब्लैकमेल करते हैं और बार बार पैसे वसूलते हैं वहीँ पीड़ि
त बदनामी के डर से यह बात किसी को बता भी नहीं सकता।
त बदनामी के डर से यह बात किसी को बता भी नहीं सकता।
इन बातों का ध्यान रखने से बच सकते हैं ठगी से:-
- फेसबुक या किसी भी प्लेटफार्म पर अनजान लोगों की दोस्ती न स्वीकार करें। इन्हें तुरंत ब्लॉक कर दें और इनके संपर्क में आने से बचें
- आपके किसी परिचित का प्रोफाइल फोटो लगाकर अगर आपसे कोई पैसे की डिमांड करता है तो आप तुरंत सतर्क हो जाइए क्योंकि कोई भी व्यक्ति संकट के समय मैसेज भेज कर मदद नहीं मांगेगा।
- व्हाट्सएप के सेटिंग में कई सुरक्षा की प्रणालियां है उन सभी को गौर से पढ़ें और उन्हीं सभी सेटिंग को अपने व्हाट्सएप में लागू करें।
- व्हाट्सएप पर अपने प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित करके रखें ताकि उसे कोई चुरा ना सके या फिर जो लोग आपके फोन लिस्ट में हैं वही सिर्फ आपका प्रोफाइल फोटो देख सकें।
- आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हुआ है तो आपको तुरंत ही अपना व्हाट्सएप रिसेट करना है। इसके बाद आपको व्हाट्सएप में दोबारा पहले जैसे ही लागिन करना पड़ेगा उसके बाद आपके अकाउंट पर ओटीपी आएगा और अपराधी द्वारा हैक किया हुआ अकाउंट लाग आउट हो जाएगा। यह प्रक्रिया आपको जल्द से जल्द करनी है। सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि व्हाट्सएप बिना आपकी अनुमति कोई भी ओटीपी नहीं भेजता है। ऐसा कोई भी ओटीपी आता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
- व्हाट्सएप पर जालसाज आपके करीबी बनकर ही आपसे लूट कर सकते हैं। आपसे कोई भी करीबी बनकर मदद मांग रहा है तो सबसे पहले उसे काल कीजिए और किसी भी ओटीपी की जानकारी नहीं दीजिए। आपको सेफ्टी को बढ़ाने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प ऑन करना चाहिए। ऐसे में हैकर्स को रोका जा सकता है।
अगर साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं तो https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 / 112 पर तुरंत शिकायत दे।
No comments :