HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस पर युवक को निर्वस्त्र कर थर्ड डिग्री का देने आरोप

Posted by : pramod goyal on : Friday, 8 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के कुछ पुलिसकर्मियों पर एक युवक के साथ निर्वस्त्र करके मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

जानकारी देते हुए पीड़ित विकास ने बताया कि वह फरीदाबाद के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में रहता है, अभी वह 18 साल का हुआ है और तभी से वह नौकरी करता है। विकास के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले एक 10 वर्ष की नाबालिग हिंदू बच्ची के साथ विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इसके बाद जब हिंदू परिवार ने विरोध किया, तो विशेष समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी।

वह 10 साल की मासूम बच्ची के परिवार के साथ घटना के बाद से खड़े थे। विकास के मुताबिक जिस विशेष समुदाय पर छेड़छाड़ और मारपीट करने के गंभीर आरोप थे, उनमें से एक फकरू नाम केए स्क्रैप कारोबारी ने पुलिस से मिली भगत कर उसे उठा लिया।

उसकी गलती बस इतनी थी कि वह कुछ समय पहले अपने गांव माधोपुर जिला सिवान बिहार गया था। जहां पर उसने अपने एक साथी के साथ अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवा कर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी, इसी को मोहरा बनाते हुए कल देर शाम क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम उसके घर आ पहुंची और उसे उठाकर ले गई। अवैध हथियार की पूछताछ के लिए उन्होंने उसके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया।

उसे लगभग चार-पांच घंटे निर्वस्त्र कर पानी में सिर डूबा कर पीटते रहे, जब उसकी हालत बिगड़ी तब उन्होंने उसके माता-पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। विकास के मुताबिक उसे ले जाकर मारपीट करने वाले लगभग तीन चार पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा, उनके हाथ में हंटर भी था और हंटर से भी उसकी पिटाई की। 


No comments :

Leave a Reply