//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव
की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम याशीन है जो राजस्थाना के डीग जिले के गांव लडमका का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से बाटा चौक फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक प्रोडक्ट डिलीवरी कम्पनी में पिछले करीब 45 दिन से नौकरी कर रहा है। डिलीवरी कम्पनी में एक फोन व घडी (एप्पल) जिनकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपए आए थे। दोनों प्रोडक्ट को उसने गायब कर दिया था। जिसकी शिकायत कम्पनी की तरफ से थाना सेक्टर-8 में दी गई थी। जिसपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से फोन व घडी (एप्पल) बरामद कर लिए गए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :