HEADLINES


More

आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई CIA टीम के साथ मारपीट

Posted by : pramod goyal on : Thursday 24 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले के थाना भूपानी क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई CIA टीम के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। टीम के साथ आरोपी के परिजनों ने हाथापाई की है। इसमें सब इंस्पेक्टर और 5 अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं।

हालांकि, हाथापाई के बाद भी टीम ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। उस पर कार्रवाई के साथ हाथापाई के मामले की जांच की जा रही है।

CIA के सब इंस्पेक्टर सत्यवान की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि वह गुरुवार को अपनी टीम के साथ आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी जतिन उर्फ जीतू को पकड़ने गए थे। उनके साथ टीम में हेड कॉन्स्टेबल संदीप, विकास आशु, जगदीश और मुकेश भी थे।

टीम को सूचना मिली थी आरोपी इस समय भूपानी गांव में ही मौजूद है। इस सूचना पर जब वे आरोपी को पकड़ने के लिए भूपानी गांव पहुंचे तो वहां HDFC बैंक के पास एक कपड़े की दुकान पर आरोपी बैठा था। आरोपी को कन्फर्म करने के लिए जब टीम ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम जीतू है।

उसी समय टीम ने आरोपी को दबोचने की कोशिश की, लेकिन वह जोर जबरदस्ती कर भाग निकला। इस छीना-झपटी में आरोपी के कपड़े भी फट गए। इसके बाद टीम उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई। वहां आरोपी घर के बाहर खड़ा चिल्ला रहा था।

उसकी आवाज सुनकर घर से एक बुजुर्ग महिला और पुरुष निकला। उन्होंने चिल्लाने का कारण पूछा तो आरोपी ने बता दिया कि उसे गिरफ्तार किया जा रहा है। इस पर बुजुर्गों ने गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने चिल्लाकर अन्य परिजनों और आसपास के लोगों को भी इकट्‌ठा कर लिया।


No comments :

Leave a Reply