HEADLINES


More

हार के लिए दोनों धड़े जिम्मेदार- कांग्रेस की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार

Posted by : pramod goyal on : Thursday 24 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 विधानसभा चुनाव में हार के बाद कारणों को तलाशने के लिए बनाई गई कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कमेटी ने हार के लिए हुड्डा-सैलजा दोनों ही गुटों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही संगठन की कमी भी हार का कारण रही। हालांकि, अभी तक कमेटी ने फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं की है। फाइनल रिपोर्ट से पहले कमेटी हरियाणा के दिग्गज नेताओं के साथ भी बैठकें करेगी।

कांग्रेस हाईकमान की ओर से हार के कारणों को जानने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरीश कुमारी की कमेटी बनाई है। खुद राहुल गांधी दिग्गज नेताओं के साथ बैठक करके हार के लिए नेताओं के निजी हितों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। कमेटी के सदस्यों ने पिछले दिनों हारे प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी और एक-एक विधानसभा में हार के कारण जाने थे।

सभी प्रत्याशियों की बातें सुनने के बाद कमेटी इस नतीजे पर पहुंची है कि गुटबाजी चुनाव में हावीं रही है। इसके अलावा, दस साल से प्रदेश में संगठन नहीं होना भी कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण है। कमेटी का मानना है कि गुटबाजी के चलते पूर्व सीएम हुड्डा खेमा और कुमारी सैलजा खेमा अलग-अलग रहे और कहीं पर भी पार्टी के नेता एकजुटता नहीं दिखा पाए।


No comments :

Leave a Reply