HEADLINES


More

'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन कर 350 से अधिक विद्यार्थियों और अध्यापकों को किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 24 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (एनआईटी 5) और नेहरू कॉलेज (सेक्टर 16) में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन कर 350 से अधिक विद्यार्थियों और अध्यापकों यातायात नियमों, साइबर ठगी, नशा के दुष्परिणाम, महिला सुरक्षा की जानकारी देकर किया जागरुक


फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (एनआईटी 5) और नेहरू कॉलेज (सेक्टर 16) में विद्यार्थियों और अध्यापकों को यातायात नियमों, साइबर ठगी, नशा के दुष्परिणाम, महिला सुरक्षा की जानकारी देकर जागरुक किया है। 

साइबर अपराध की जानकारी: कार्यक्रम में साइबर अपराध क्या है, किस प्रकार से होते हैं, और साइबर अपराधी किस तरह मानसिक रूप से लोगों को धोखा देकर अपराध को अंजाम देते हैं, इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

साइबर हेल्पलाइन और शिकायत निवारण: साइबर अपराध के मामले में सहायता प्राप्त करने के लिए 1930 पर कॉल करने और www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को समझाया गया।

साइबर सुरक्षा के उपाय: बच्चों को यह भी बताया गया कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें, जैसे टू-स्टेप वेरीफिकेशन ऑन रखना, प्रोफाइल लॉक करना, अनजान लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करना, और किसी भी अज्ञात व्यक्ति से वीडियो कॉल अटेंड न करना।

यातायात नियमों-

सड़क सुरक्षा के नियम: सभी विद्यार्थियों को सड़क पर चलने के सही तरीके, सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता के बारे में बताया गया।

घायल व्यक्तियों की सहायता: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने की कानूनी सुरक्षा के तहत 'गुड समारिटन'  नीति के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि के प्रावधान (₹50,000 घायल व्यक्तियों के लिए और ₹2,00,000 मृतकों के परिवारों के लिए) को समझाया गया।

ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम: यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी गई, ताकि लोग अपनी यात्रा की निगरानी कर सकें और आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

नशे के दुष्परिणाम

नशे से दूरी बनाने की प्रेरणा: विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और इसके कारण होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह समाज में अपराधों का मुख्य कारण भी है।

अवैध नशे की रिपोर्टिंग: नशे के अवैध व्यापार की सूचना हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 90508-91508 पर देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया।

संस्थानों को नशा मुक्त बनाने की पहल: विद्यार्थियों और अध्यापकों से अपने संस्थान और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की गई।


विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि वे अपराध मुक्त, नशा मुक्त, और सड़क दुर्घटना मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें। सभी को इस संदर्भ में शपथ दिलाई गई कि वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे और समाज की सुरक्षा में योगदान देंगे।


No comments :

Leave a Reply