इस बार सत्ताधारी पार्टी भाजपा या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नाराज नेताओं ने बड़ों बड़ों की धड़कनों को बढ़ा रखा है। मान मनौव्वल का सिलसिला दोनों ही पार्टियों में चला, लेकिन कई चेहरों को मनाने में कामयाबी नहीं मिल सकी। अब विस 2024 की
लड़ाई को उन्होंने मुश्किल कर दिया है। पुराने राजनीति के खिलाड़ी तो अभी से दावे कर रहे हैं कि सत्ता की चाबी इन नाराज नेताओं के हाथ में ही रहेगी, क्योंकि दोनों पार्टियों को पूरी तरह से बहुमत नहीं मिलने जा रहा।
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर रात दिन पसीना बहा रहे नेताओं को अब अपने ही कई नेताओं की चिंता है, जो उनकी विजय के रास्ते का रोड़ा बने हुए हैं। सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए इस बार सूबे में कुछ इस तरह के चेहरे हैं, जो लगातार टेंशन देने वाले बन चुके हैं। विश्लेषक बताते हैं कि आने वाले वक्त में इन बागियों ने बाजी मार ली, तो सत्ता की चाबी को लेकर भी धर्मसंकट पैदा हो सकता है।
सूबे में सियासत के खिलाड़ी कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर के दावे कर रहे हैं, हालांकि कुछ जिलों में बागी और नाराज नेताओं द्वारा खेल बिगाड़ा जाना स्वाभाविक है। सत्ता की लड़ाई भले ही आमने सामने की हो, लेकिन इन दोनों ही पार्टियों का हाल सभी जानते हैं। कभी कदावर नेता सैलजा नाराज होकर पिक्चर से गायब हुई, तो नीचे से लेकर ऊपर तक सभी की धड़कने तेज हो गई। दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने भी जमकर सैलजा को आफर पर आफर दिए। सैलजा सामने आई, तो इन सभी नेताओं को नसीहत दी और कहा कि पहले अपनी पार्टी के नाराज नेताओं को संभाल लो, हमारी बात बाद में करना है।
सूबे के दिग्गज नेताओं की नाराजगी सबसे ज्यादा कांग्रेस और भाजपा को सता रही है। खास बात यह है कि नाराज नेताओं द्वारा भले ही खुलकर कुछ नहीं कहा जा रहा, लेकिन चुनाव में सहयोग भी नहीं दिया जा रहा। जानकार मानते हैं कि 5 से 10 सीटें भी इन लोगों ने हराने का खेल कर दिया, तो नया सिरदर्द हो जाएगा। अर्थात सत्ता की चाबी को लेकर विवाद हो जाएगा। कमोबेस भाजपा और कांग्रेस दोनों में स्थिति अंदरखाने इसी तरह की बनी हुई है। कैडर और अनुशासन के लिए मशहूर भाजपा में इस बार सबसे ज्यादा खींचतान और नाराजगी रही है।
No comments :