फरीदाबाद जिले में बीजेपी के प्रत्याशी की चुनावी सभा में बेसहारा गाय घुस गई। बता दें जब तक सभा चलती रही, तब तक गाय वहीं पर खड़ी रही। मंत्री से लोग आवारा पशुओं के लेकर कोई सवाल ना खड़ा कर दे मजबूरन तीसरी बार की भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को लोगों का ध्यान बदलने के लिए गाय को गुड और रोटी खिलाकर वहां से विदा करना पड़ा।
बता दें कि भाजपा 10 साल में हरियाणा को कैटल फ्री नहीं कर पाई है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले फरीदाबाद को कैटल फ्री घोषित किया गया था, लेकिन आज भी आवारा पशुओं का आतंक फरीदाबाद में जगह-जगह देखने को मिल जाता है। यह गाय न केवल गली, कूचे ,चौराहे पर खड़ी मिलती है, बल्कि अब तो इन गायों का झुंड नेशनल हाईवे नंबर 19 पर भी देखने को मिलता है।
इसका जीता जागता सबूत खुद पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की सभा में देखने को मिला। बता दे कि वीडियो दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग वायरल वीडियो के माध्यम से पूर्व कैबिनेट मंत्री को बेसहारा पशुओं के आतंक को लेकर घेरते हुए नजर आ रहे है।
No comments :