//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। बड़खल विधानसभा का चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंच रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप का कारवां ल
गातार बढ़ता जा रहा है। जिससे दूसरे दलों के प्रयाशियों के पसीने छूट रहे है। एक तरफ विजय प्रताप सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे है। तो वहीं भाजपा उम्मीदवार केवल जाति -पाती के खेल में उलझकर रह गए है। उस पर भी उनकी बिरादरी के ही लोग ही उनसे छिटक गए है।
कल पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंदर हुड्डा ने एक नंबर मार्किट में आयोजित जनसभा में साफ़ कर दिया कि राज्य में कांग्रेस सरकार आ रही है और भाजपा जा रही है। हुड्डा ने बड़खल विधानसभा से विजय प्रताप को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि विजय की जीत ही उनकी समस्याओं का समाधान है।
कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने क्षेत्र में जाति का जहर घोलने वालों नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जो नारा शहरी क्षेत्र में देते है, अगर दम है तो ऐसा ही नारा वही ग्रामीण इलाके में देकर दिखाए। विजय प्रताप ने कहा कि स्थानीय मुद्दों को सुलझाने में वे सक्षम है और बड़े कार्यों वे मुख्यमंत्री से कराएंगे।
No comments :