//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरीं कुमारी शारदा राठौर ने अपने चुनावी अभियान और जनता से मिल रहे अपार समर्थन को लेकर एक विशेष साक्षात्कार में अपनी बात रखी। जनता के समर्थन और उत्साह से प्रेरित होकर कुमारी राठौर का कहना है कि वह इस चुनाव को लेकर बेहद आशावादी हैं।
जब उनसे पूछा गया कि वह इस
चुनाव को कैसे देखती हैं, तो कुमारी शारदा राठौर ने कहा, "हमारे समर्थक और जनता जोश में हैं। जोरदार समर्थन मिल रहा है और उनका जोश देख कर मैं भी काफी उत्साहित हूं। जनता का प्यार, आशीर्वाद और साथ मिल रहा है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वोट के रूप में यह आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा।" कुमारी राठौर ने अपने समर्थकों के जोश को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि यह समर्थन ही उनकी जीत का आधार बनेगा।
चुनाव को कैसे देखती हैं, तो कुमारी शारदा राठौर ने कहा, "हमारे समर्थक और जनता जोश में हैं। जोरदार समर्थन मिल रहा है और उनका जोश देख कर मैं भी काफी उत्साहित हूं। जनता का प्यार, आशीर्वाद और साथ मिल रहा है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वोट के रूप में यह आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा।" कुमारी राठौर ने अपने समर्थकों के जोश को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि यह समर्थन ही उनकी जीत का आधार बनेगा।
इस चुनाव में कुमारी शारदा राठौर को चुनाव चिन्ह के रूप में गैस सिलेंडर आवंटित हुआ है, जो 2019 के चुनावों में भी खासा चर्चा में रहा था। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "गैस सिलेंडर ने इस देश की तमाम महिलाओं को परेशान किया है। भारतीय जनता पार्टी के राज में गैस की कीमतें कभी 1200 रुपये तो कभी 1100 रुपये तक पहुंच गईं, जिससे महिलाओं का घरेलू बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे कोई घर, कोई परिवार भूल नहीं सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव चिन्ह के माध्यम से जनता अपनी नाराजगी और असंतोष जाहिर करेगी।"
कुमारी राठौर ने कहा कि गैस सिलेंडर का निशान हर व्यक्ति के दिमाग में रहेगा और 5 अक्टूबर को लोग इसी निशान पर बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद देंगे।
कुमारी शारदा राठौर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने को "राजनीतिक हत्या की साजिश" करार दिया। उन्होंने कहा, "जनता में रोष है कि जो लोग संघर्ष और मेहनत कर रहे हैं, उन्हें टिकट नहीं मिला। कई सीटों पर ऐसे लोग आए जो पैराशूट से उतरे और सीधे टिकट पा गए। लेकिन याद रखें, टिकट पार्टी देती है, लेकिन वोट जनता देती है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका चुनाव जनता के विश्वास और आशीर्वाद पर आधारित है, और उन्हें पूरा भरोसा है कि 5 अक्टूबर को जनता यह साबित कर देगी कि काम करने वाले नेताओं को ही वोट मिलता है।
कुमारी राठौर ने बल्लभगढ़ की मौजूदा समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता खारे और काले पानी, सीवर जाम, बिजली की कटौती और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने कहा, "यहां गंदगी के अंबार लगे हुए हैं और अपराध चरम पर है। महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है।"
उन्होंने जनता से वादा किया कि उनकी जीत के बाद बल्लभगढ़ की इन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा।
कुमारी शारदा राठौर को इस चुनाव में क्षेत्र के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और वह इस चुनाव में एक मजबूत और विजयी उम्मीदवार के रूप में उभर रही हैं।
इस चुनाव में कुमारी शारदा राठौर ने अपने समर्थकों के जोश, जनता के समर्थन और अपने संघर्ष पर विश्वास जताया है। उनके अनुसार, यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के भविष्य का सवाल है, और जनता के आशीर्वाद से वह इस चुनाव को जीतकर बल्लभगढ़ को एक नई दिशा में ले जाएंगी।
No comments :