//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. पहले उन्होंने भिवानी के लोहारू में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वे अब फरीदाबाद के सेक्टर 12 के हुड्डा ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. लोहारू की रैली में बोलते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर करारे वार किए. अमित शाह ने कहा कि अग्निवीर को लेकर कांग्रेस और रा
हुल गांधी झूठ फैला रहे हैं. अग्निवीर योजना पर राजनीति की जा रही है, अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के युवाओं से कहना चाहते हैं कि हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर का बाद में क्या होगा.मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हरियाणा के एक भी अग्निवीर को अगर वापस आना पड़ता है, तो वो नौकरी के बगैर नहीं रहेगा इसकी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है. उन्होंने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन करार दिया.
No comments :