//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सट्टा बाजार फरीदाबाद लोकसभा की 9 में से चार सीटों पर कांग्रेस को स्पस्ट बढ़त दिखा रहा है, वही तीन सीटों पर कांगेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला बता रहा है। बल्लभगढ़ और तिगांव में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवारों से है।
सट्टा बाजार की मानें तो बल्लबगढ़ में अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में होगी चौथे स्थान पर रहने के लिए जोरदार टक्कर।
मूलचंद शर्मा और शारदा राठौर में मुख्य मुकाबला , राव राम कुमार का अचानक नरम पड़ना चर्चा का विषय बना रहा।
तिगांव में राजेश नागर और ललित नागर में मुकाबला , कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहने के आसार है।
बड़खल में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर , कांग्रेस को बढ़त, अन्य दलों के नेता नहीं बचा पाएंगे जमानत।
ओल्ड फरीदाबाद में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला , अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत हो सकती है जब्त।
पृथला में भाजपा के पंडित टेकचंद शर्मा और कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया के बीच मुकाबला , तीसरे नंबर पर रहने के लिए दो निर्दलीयों में होगा मुकाबला
एनआईटी में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर , नहीं पसंद कर रहे हैं लोग चाभी और चश्मा , चश्मा पहनने के कारण एक नेता जी को हो सकता है बड़ा नुक्सान,
पलवल , होडल , हथीन में मुरझा सकता है कमल , कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत लगभग तय।
No comments :