फरीदाबाद। केंद्रीय मंत्री मनहोर लाल ने आज सेक्टर 12 में भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल और राजेश नागर का नामंकन दाखिल कराया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृषणपाल गुर्जर और भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। इससे पूर्व
फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी नामांकन में चार दिन और शेष है जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी हो जाएगी,लेकिन जिस तरह का वातावरण नजर आ रहा है वह यह बताने के लिए काफी है कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ रही है।
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है कि जहां एक विधायक की टिकट काट दी जाए, बावजूद इसके वह विधायक उसे व्यक्ति को जीतने के लिए जिसे इस बार टिकट मिला है पूरे जी जान से जुट जाए। फरीदाबाद विधानसभा में इससे पहले नरेंद्र गुप्ता विधायक थे इस बार पार्टी ने उनकी टिकट काटकर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को दी है। जिसके बाद नरेंद्र गुप्ता विपुल गोयल के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह से बंदर बाट हो रही है यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस में किस तरीके से काम होता है। अभी तक उन्होंने सेटिंग और गेटिंग के आधार पर टिकट बाकी है जिसमें आमतौर पर बहुत ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलती लेकिन बाकी टिकटो की घोषणा में जिस तरह देरी हो रही है उसे साफ पता चलता है कि कांग्रेस इन दिनों बेहद परेशानी की दौर से गुजर रही है। इससे पहले कांग्रेस के जूतों में डाल बटती थी और इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा।
कांग्रेस के टिकट वितरण पर निशाना चाहते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दी है। कुछ ऐसे लोग हैं जो जेल में बंद है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन पर ईडीकी जांच चल रही है। यह लोग ऐसे लोगों को मान्यता देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी भारतीय जनता पार्टी की बाकी बची सीटों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
No comments :