हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो सका। कल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि आप ने कांग्रेस के 4+1 का फॉर्मूला स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच गठबंधन पर मुहर भी लग गई है, लेकिन आज खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, इससे साफ हो गया कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने वाला है।
आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन कांग्रेस आप को सिर्फ 5 सीटें देना चाह रही थी, इसी कारण से इस पर सहमति नहीं बन सकी। कल आप सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा था कि जो भी होगा, फैसला हरियाणा के हित में होगा। उन्होंने कहा था कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है, हम उससे पहले फैसला ले लेंगे। अब आज यानी 9 सितंबर को आप के सूची जारी करने के साथ ही यह भी तय हो गया कि कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनावी दंगल में उतरने वाले हैं।
No comments :