//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने वाहन चोरी करने के मामले से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आरिफ (38) गांव कोट पलवल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने जेल से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी के 2 मामले सुलझाए है। आरोपी के साथी धीरेन्द्र को पहले गिरफ्तार कर खेडी पुलिस एरिया से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया जा चुका है। दोनों आरोपियो ने मोटरसाइकिल को टाऊन पार्क सेक्टर-12 एरिया से चोरी किया था। टाऊन पार्क सेक्टर-12 एरिया से चोरी मोटरसाइकिल को आरोपी के घर से बरामद की गई है। आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले पलवल, नहूं और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :