हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने चुप्पी साधी हुई है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कुमारी सैलजा बीजेपी में आना चाहती हैं, तो हम उन्हें अपने साथ लेने के लिए तैयार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर ने एक चुनावी सभा में मंच से कहा कि कांग्रेस में कुमारी सैलजा का अपमान हुआ है। ऐसे में हम उन्हें अपने साथ लेने के लिए तैयार है। मनोहर लाल ने आगे कहा कि कांग्रेस में कुमारी सैलजा को गालियां तक दी गई। यही वजह है कि वह इससे आहत होकर घर में बैठी हुई है। उन्होंने इस सबके लिए कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया है। ।
खबरों की मानें, तो इस दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपमान के बाद भी उन्हें कोई शर्म नहीं आई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी में हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है। वहीं अगर कुमारी सैलजा तैयार हैं तो हम उन्हें भी अपने साथ लेंगे। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खेल कर सकती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इतने लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। निर्दलीय इलेक्शन लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को पहले अपना घर संभालना चाहिए। इसके बाद दूसरों के घर में झांकना चाहिए।
No comments :