HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में वोट की चोट से अहंकार को करारा जवाब देगी जनता: शारदा राठौर

Posted by : pramod goyal on : Saturday 21 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़, 21 सितम्बर: बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर ने आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत जहां मैन बाजार,आदर्श  नगर,सै. 3, सै. 64 ,जैन कालोनी,मोहना रोड,भीमसेन कालोनी,सब्जी मंडी, सै.2, जैन कालोनी,शिव कालोनी व नाहर सिंह कालोनी सहित 14 स्थानों पर  आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया वहीं कई कॉ


लोनियों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान लोगों द्वारा उनका जगह जगह पगडी पहनाकर तो कहीं फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान किया।

सभाओं में जुटी भारी भीड से गदगद शारदा राठौर ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का विश्वास उनके प्रति बढ़ रहा है उससे साफ है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वह भारी बहुमत से विजयी होगी और जनता वोट की चोट से अहंकार को करारा जवाब देगी। उन्होंने  कहा कि क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व विकास में नंबर वन  बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार ने बल्लभगढ़  और यहां के निवासियों की जिंदगी को नर्क बना दिया है ,जो सिर्फ बडी बडी बातें करते हैं जबकि जमीनी स्तर पर कोर्ई कार्य दिखाई नहीं देता।  उन्होंने कहा कि अब जनता को भी  सरकार की जुमलेबाजी समझ आ गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा की सरकार ने क्षेत्र को सिवाय भ्रष्टाचार, झूठे वायदे और दोगलापन, जाति-धर्म की बात कह लोगों को बांटना और पोर्टलों में ही उलझाकर रखा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वोट की ताकत का अहसास कराकर अंहकार को करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि अगर लोगों ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो वह  बल्लभगढ़ क्षेत्र को गंदगी मुक्त  कराऐंगी तथा शिक्षा व रोजगार पर उनका विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके पक्ष में दिया गया वोट बल्लभगढ़  विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य करेगा।

No comments :

Leave a Reply