//# Adsense Code Here #//
बहादुरगढ - कांग्रेस डेलीगेट और वरिष्ठ नेता राजेश जून ने आज कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल कांग्रेस ने बहादुरगढ से राजेन्द्र जून को फिर से अपना उम्मीदवार बना दिया है। पहली लिस्ट में बहादुरगढ से राजेंद्र जून को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि राजेश जून भी टिकट के प्रबल दावेदार थे। राजेश जून के कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्हें यूज एंड थ्रो किया गया है।
उन्होंने कहा कि 2019 मैं जब उन्होंने अपना आवेदन उठाया था तो भूपेंद्र हुडा ,दीपेंदर हुडा और राजेंद्र जून ने 2024 में टिकट और साथ देने का वादा किया था ।लेकिन अब उनके साथ वादा खिलाफी हुई है इसलिए वो अब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे और राजेंद्र जून से डबल वोट लेकर विधायक भी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 में बहादुरगढ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और करीबन 29 हजार वोट हासिल किए थे। अब राजेश जून के साथ 45 हजार परिवारों का जुड़ाव हो गया है। जिसके दम पर राजेश जून जीत का दावा कर रहे हैं। निर्दलीय मैदान में आते ही राजेश जून ने अपने गांव में डोर टू डोर जाकर आशीर्वाद भी लिया है।
No comments :