HEADLINES


More

आप सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार - प्रियंका कक्कड़

Posted by : pramod goyal on : Saturday 7 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश में राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर उथल पुथल मची हुई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर भी चर्चा तेज है। हालांकि, कांग्रेस ने बीते


दिन ही अपनी 32 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। अब आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बड़ा बयान सामने आया है।

हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर हमारी बातचीत चल रही है। इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हरियाणा में हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा संगठन जमीन पर मजबूत है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों को लेकर कहा कि हम एक दो दिन में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे, लेकिन गठबंधन को लेकर हमें उम्मीद है कि कोई निष्कर्ष निकलेगा।

No comments :

Leave a Reply