//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 सितम्बर। बल्लभगढ़-सोहना रोड़ स्थित बारूनी इंजीनियर्स के परिसर में आज पं. शीतल प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा 93वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी दशरथ शर्मा, भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, प्रणव शुक्ला, संतोष यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह नागी(गोल्ड़ी), गौरव कपूर, प्रशांत शर्मा, सागर शर्मा, नीरज पांचाल, विजय पांचाल, संदीप भड़ाना, शैकी अरोड़ा, यसवीर भड़ाना, अनिल राठी, अजय लोहिया, महेश लोहिया, निखिल रखेजा, नारायण, मंगल नीरज गर्ग, कुलदीप शर्मा, तरुण जिंदल, अंकित पाठक सहित 45 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर नव प्रयास सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि स्व. पं. शीतल प्रसाद शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। नव प्रयास सेवा संगठन संस्था अब तक 93वें रक्तदान शिविर लगाकर 6200 से ज्यादा रक्त यूनिट एकत्र कर सिविल अस्पताल को भेंट कर चुका है।
इस मौके पर दशरथ शर्मा, हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए। आपके द्वारा दिया गया रक्त बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं व एक्सीडेंट हुए लोगों की जान बचाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य भी रक्तदान करते है।
No comments :