HEADLINES


More

पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा ने नामांकन भरा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 10 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद10 सितम्बर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा ने नामांकन भरा। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने


बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नयन पाल रावत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर टेकचंद शर्मा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष दो फॉर्म सेट जमा कराए। इसी प्रकार  86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नीरज शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष, 87- बड़खल विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कमल बाली ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ललित नागर और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पंडित सुभाष चंद्र दुबे गोरखपुरी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष दो फॉर्म सेट जमा कराए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 05 सितम्बर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक अवकाश के दिन को छोडक़र सभी छह विधान सभाओं के लिए निर्धारित स्थानों पर85-पृथला के लिए नामांकन पत्र सेक्टर-12हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कार्यालय में86-एनआइटी के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित कोर्ट रूमकमरा नंबर 108 में87- बड़खल के लिए एनआइटी नंबर-01 बड़खल एसडीएम कार्यालय में88-बल्लभगढ़ के नामांकन उपमंडलीय कार्यालय परिसर बल्लभगढ़एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़कमरा नंबर- 03 में89-फरीदाबाद के नामांकन के लिए सेक्टर-12लघु सचिवालयएसडीएम कार्यालयकमरा नंबर-201 में और 90- तिगांव विधान सभा के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर-410 में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन दिए जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को नामांकन के छटे दिन 88- बल्लभगढ़ विधान सभा89- फरीदाबाद विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

No comments :

Leave a Reply