//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT और छांयसा की टीम ने करीब 3 महीने से लापता 28 वर्षीय युवक को तलाश किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 अप्रैल 2024 को थाना छांयसा में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उस
का पति 25 अप्रैल से लापता है और उन्होंने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु वह कहीं नहीं मिला, जिसपर थाने में मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच KAT और छांयसा थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर युवक के नोएडा में होने का पता लगाया और उसे तलाश कर बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि युवक तुड़े का काम करता था जो उसने अपने कई दोस्तों से 10 लाख से अधिक रुपए उधार ले रखे थे जिसे वह चुका नहीं पा रहा था, तो वह फरीदाबाद छोड़कर नोएडा चला गया और वहां जाकर किसी कंपनी में नौकरी करने लगा जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। बातचीत के दौरान समझा बुझाकर युवक को उसके परिजनों के हवाले किया गया है।
का पति 25 अप्रैल से लापता है और उन्होंने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु वह कहीं नहीं मिला, जिसपर थाने में मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच KAT और छांयसा थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर युवक के नोएडा में होने का पता लगाया और उसे तलाश कर बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि युवक तुड़े का काम करता था जो उसने अपने कई दोस्तों से 10 लाख से अधिक रुपए उधार ले रखे थे जिसे वह चुका नहीं पा रहा था, तो वह फरीदाबाद छोड़कर नोएडा चला गया और वहां जाकर किसी कंपनी में नौकरी करने लगा जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। बातचीत के दौरान समझा बुझाकर युवक को उसके परिजनों के हवाले किया गया है।
No comments :