HEADLINES


More

चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी पर होगी कार्यवाही - जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 23 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्व और जिम्मेवारियां को गंभीरता से ले। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज कैंप ऑफिस कार्यालय में आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने क्रमवार सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधित ड्यूटी के बारे में अवगत कराया। चुनाव के दौरान मैन पावर की सम्पूर्ण आवश्यकता का आकलन करने के लिए सीटीएम अंकित कुमार व एडीआईओ विपिन कुमार कोचुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों को क्षमता निर्माण उपायों और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सीईओ जिला परिषद सतबीर मान कोवहीं नोडल ऑफिसर फॉर मैटेरियल मैनेजमेंट एडिशनल सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर प्रदीप सिंधु को और  नोडल ऑफिसर फॉर ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट के लिए आरटीए मुनीश सहगल को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नोडल ऑफिसर फॉर कम्प्यूटरीकरणसाइबर सुरक्षा और आईटी के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व एडीआईओ विपिन कुमार कोस्वीप गतिविधि के लिए एडीसी डॉ आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

कानून व्यवस्थावीएम और सुरक्षा योजना के लिए डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर कोईवीएम प्रबंधन की जिम्मेदारी अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीआरओ सुशील शर्मा को दी गई। वहीं नोडल ऑफिसर फॉर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बेहतर क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिलअतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिल और डीडीपीओ प्रदीप कुमार कोनोडल ऑफिसर टू एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग डीईटीसी नॉर्थ सूरज मालिक कोनोडल ऑफिसर फॉर बैलट पेपर पोस्टल बैलेट पेपर व ईटीपीबीएस के लिए ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गजेन्द्र सिंह व सचिव जिला सैनिक बोर्ड  कैप्टन रजनीश छवारी कोनोडल ऑफिसर फॉर मीडिया और सोशल मीडिया डीआईपीआरओ बिजेंदर कुमार को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार नोडल ऑफिसर फॉर कम्युनिकेशन प्लान सीटीएम परमिंदर सिंह कोनोडल ऑफिसर फॉर इलेक्ट्ररोल/ ईआरओ 85 पृथला विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूची के लिए नोडल अधिकारी सिद्दार्थ दहिया कोएआरओ 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा कोईआरओ बड़खल-87 एसडीएम अमित मानईआरओ 88-बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भरद्वाजईआरओ 89-फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र शिखा अंतिल को और ईआरओ 90-तिगावं विधान सभा क्षेत्र सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह को नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि शिकायत निवारण एवं मतदाता हेल्पलाइन हेतु नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमार व डीआरओ सुशील शर्मा को लगाया गया है। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के लिए नोडल अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर ओल्ड फरीदाबाद सुमित कुमार व डीईटीसी पश्चिम अरविंद को और संदिग्ध लेनदेन के लिए नोडल अधिकारी एलडीएम हरिओम को लगाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथों को चेक करना सुनिश्चित करें। जिला में अगर कही भी कोई पोस्टरबैनर और होर्डिंग्स लगा होतो उसे तुरंत हटवाएं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने हेल्पलाइन-1950, सी-विजिल एप व पोर्टलएमसीएमसी सहित जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कमिश्नर एमसीएफ स्वप्निल रविंद्र पाटिलडीसीपी सेंट्रल जसलीन कौरसीईओ जिला परिषद सतबीर मानएडिशनल सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढाज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेन्द्र कुमारज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ गौरव अंतिलज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ जितेंद्रज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ करण भदौरियाएसीपी अभिमन्यु गोयतडीडीपीओ प्रदीप कुमारडीआरओ सुशील शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply